Menu
blogid : 4776 postid : 38

क्या हम वाकई आजाद हैं

kalam se
kalam se
  • 43 Posts
  • 17 Comments

हम आजाद नहीं है हम तो सिर्फ कांग्रेस के गुलाम है जो भी जिस प्रकार से चाहती है हम उसका ही पालन करते हैं इससे अच्छे तो हम अंगे्रजों के समय में गुलाम थे। अंग्रेजों की बनाए हुए नियम कायदे और उनकी बनाई हुई उच्च गुणवत्ता वाले कंस्ट्रक्शन। जो आज भी कायम है लेकिन इस सरकार ने तो ऐसा गुलाम बना कर रखा है कि हमको महंगाई से त्रस्त कर रखा है और भ्रष्टाचार में तो ऐसा जकड़ दिया है कि न तो इससे कोई निकल पा रहा है न इसको खत्म करने के लिए सरकार कुछ भी सोच नहीं रही है और न ही इसके खिलाफ कोई कड़ा कदम उठा रही है। सरकार चाहे तो भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सिर्फ एक ही दिन लगेगा और भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। सरकार खुद ही भ्रष्ट है और वह कैसे भ्रष्टाचार को मिटा पाएगी। सरकार ने ही हमको भ्रष्टाचार की जंजीर में जकड़ कर रख दिया है। इन भ्रष्टाचार रूपी गुलामी की जंजीरों से कोई निकालना चाहते हैं तो सरकार उसके साथ किस तरह का सलूक करती है वह देश देख रहा है। पहले हमको इस भ्रष्टाचार रूपी गुलामी की जंजीर से निकलना होगा तभी शायद हम आजाद हो पाएंगे।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh