Menu
blogid : 4776 postid : 26

ममता मायावती का अंदाज

kalam se
kalam se
  • 43 Posts
  • 17 Comments

एक हैं उत्तदर प्रदेश की मुख्यिमंत्री मायावती एक मुख्यमंञी हैं ममता बनर्जी दोनों में अंतर देखिए कितना है एक तो अपनी हनक के लिए जानी जाती हैं तो दूसरी भी अपनी हनक के जानी जाती हैं एक का हनक चलता है अपने प्रदेशकी शासन व्य वस्थाभ के अधिकारियों पर जिनको वह जब चाहें जहां चाहें उन्हें वह भेज सकती हैं या यूं कहें कि ट्रांसफर कर सकती हैं एक हनक दिखाती तो है लेकिन उसकी हनक जनता की भलाई के लि‍ए होती है चंद दिन पहले की घटना है ममता बनर्जी एक अस्पसताल में जाती हैं वहां के डाक्टर को डांट लगाने के बाद बुलाने के लिए कहती हैं पर डाक्ट र का जवाब यह आता है कि अभी काम कर रहा हूं थोडी देर बाद आऊंगा ममता बनर्जी बिना कुछ कहते हुए वहां से चली जाती हैं थोडी देर बाद डाक्टऊर निलंबित कर दिए जाते हैं यह हनक काम की है जिसमें जनता का भला होता है लेकिन मायावती को अपनी हनक की तब याद आती है जब उनकी सरकार का आखिरी साल होता है तब वह हर जिले में घूम घूम कर सारे प्रशासनिक काम में लापरवाही देखकर डांट लगाती हैं काम तो अच्छाि कर रही हैं लेकिन चार साल पहले उन्होंयने ऐसा क्यों नहीं किया अगर उन्होंहने शुरुआत से ऐसा किया होता तो शायद उत्तोर प्रदेश की स्थिति ऐसी न होती यह भी प्रदेश बिहार और पश्चिम बंगाल से निकलकर आगे होता

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh