Menu
blogid : 4776 postid : 17

हमारे देश में खेल या खिलाडी का होता है अपमान

kalam se
kalam se
  • 43 Posts
  • 17 Comments

अभी कुछ ही साल पहले हमारे देश में कॉमन वेल्थ गेम्स हुए थे जो बहुत ही अच्छे हुए और उदधाटन समारोह से लेकर समापन समारोह तक में किसी प्रकार की कोई दिक्क्त महसूस नहीं हुई लेकिन वह क्या सबको याद है जिसमें कॉमन वेल्थ गेम्स की तैयारियों को लेकर कितनी लापरवाही बरती गई थी जिससे कि हमारा देश विश्व पटल पर शर्मसार हुआ था और हमने यह दिखा दिया कि हम भ्रश्टाचार में कितना लिप्त है हमारे लिए खेलों का कोई महत्व नहीं सिर्फ भ्रश्टाचार से कमाया हुआ धन ही हमारे लिए महत्वपूर्ण है ये तो हुई खेल की अगर खिलाडियों की बात करें तो कॉमन वेल्थ गेम्स में एक महिला खिलाडी को मैडल मिलने के बाद उसको किसी प्रकार गाडी उपलब्ध नहीं कराई गई वह स्वयं आटो के लिए परेशान रही और बाद में वह आटो लेकर चली गई यह तो हुई खिलाडी की बात लेकिन अभी सोमवान मंगलवार की देश की होनहार राश्ट्रीय स्तर की खिलाडी अरुणिमा सीआईएसएफ का सेंटर देखने के लिए नोएडा जा रही थी कि उसके साथ छेडछाड हुई और वह विरोध करती कि वह गिर गई और उसका पैर कट गया यह उसके केंद्रीय खेल मंत्री ने उसको 25 हजार रुपए दिए यह हमारे देश में खिलाडी का सम्मान। अगर ऐसा ही सम्मान मिलता रहा तो हमारा देश में खेल में जरुर तरक्की करेगा।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh