Menu
blogid : 4776 postid : 16

क्रिकेट ही खत्म कर सकती है दुशमनी

kalam se
kalam se
  • 43 Posts
  • 17 Comments

आखिरकार पाकिस्तान ने भारत से मजबूत तो नहीं कह सकते लेकिन संबंध बनाने के लिए क्रिकेट का सहारा जो लिया है वह ठीक है लेकिन क्या क्रिकेट के जरिए भारत से संबंध मधुर हो सकते हैं अगर हो सकते तो भारत ने पाकिस्तान के साथ कितने मैच खेले लेकिन संबंध आज तक मजबूत तो हुए ही नहीं अभी विश्व कप में दूसरे सेमीफाइनल में भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारत पाकिस्तान मैच ठीक एक दिन पहले ग्रह मंत्रालय के साथ् हुई बैठक् यह तो इशारा करती है कि पाकिस्तान भी भारत के साथ संबंध अब अच्छे करना चाहता इसी का भारत का एक नजरिया है कि पहले वह अपनी टीम को पाकिस्तान के दौरे पर भेजेगी बाद में पाकिस्तान की टीम भारत आएगी। यह तो दोनों ग्रहमंत्रालयों की तालमेल की बात है लेकिन अमेरिका के पेंटागन डिफेंस मंत्रालय के अधिकारी का बयानआता है कि भारत पाकिस्तान के साथ संबंधों में सुधार होने वाला नहीं है उनका यह भी कहना है कि भारत पाकिस्तान सीमापर सैदव तनाव रहता है वह अपनी बात को आगे बढाते हुए यह भी कहते हैं कि दोनों ओर से प्रतिबदधता की आवश्यकता है। इसका अर्थ यह है कि भारत के पाकिस्तान के साथ संबंध मजबूत हों तो यह अमेरिका भी चाहता है या नहीं वह तब यह बयान अपना जारी करता है कि जब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट जैसे खेल से अपने संबंधों को मजबूत करने की ओर चल पडा है लेकिन अमेरिका इस क्रिेकेट से भारत पाकिस्तान के बीच संबंध मजबूत होते हुए दोस्ती होती है क्या यह दोस्ती के साथ मजबूत हुए भारत पाक के संबंध उसकी आंखों की किरकिरी बन सकते हैं। यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन एक बात तो जग जाहिर है कि अब विश्व पटल पर अमेरिका जैसा देश अगर चाहें तो भारत पाकिस्तान के बीच सारे पुराने गिले शिकवे भुलाकर संबंधों को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास को वह सफल बना सकता है लेकिन वह ऐसा क्यों नहीं चाहता यह हर कोई जानता है लेकिन भारत तो यही चाहता है हमारे पडोसी देश के संबंध हर प्रकार से मजबूत और अच्छे रहें और दोनों देश मिलकर तरक्की की राह को चुने जिससे दोनोंदेशों का नाम पूरे विश्व में उस विकासशील देश से पहले लिया जा सके जो चाहता ही नहीं कि भारत पाकिस्तान के संबंध मजबूत और सुद्रढ हो सकें।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh